7-8 आश्चर्यजनक सत्य : 1. भारत में 80% लोग दूध नहीं पीते। 2. यू.के. में अब तक जुड़वा बच्चे पैदा नहीं हुए। 3. नेपाल में टाईगर इन्सानों के साथ सोते हैं। 4. साँप को अगर हवा में फ़ेंका जाये तो वह 10 सेकेण्ड तक उड़ सकता है। 5. ज़ेबरा का दिल नहीं होता। 6. बंदर चाईनिज ज़ुबान समझ सकते हैं। 7. हाथी के दूम के 1 बाल से एक वक्त में 3 मोबाइल की बैटरी चार्ज कर सकते हैं। 8. ये सब पॉइंट गलत हैं। हम खाली बैठे टाइम पास कर रहे थे। ध्यान से पढ़ने का शुक्रिया...बाकि आप भी शेयर करके टाइम पास कर सकते है!
हाथी की बाइक बिगड़ गई, तो फिर चींटी ने उसे अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दी। रास्ते में चींटी ने हाथी से कहा: . .. ... थोड़ा नीचे झुक कर बैठना, पापा ने देख लिया तो बवाल हो जाएगा।
हाथी ने चींटी को प्रपोज किया। चींटी ने जवाब दिया, ""मैं भी तुम से प्यार करती हूं। हाथी: तो फिर शादी से क्यों मना करती हो। चींटी: मैं तुम से कितनी बार कह चुकी हूं! मेरे घर में इंटर-कास्ट शादी तो हो सकती है लेकिन इंटर-साइज नहीं।
अरे हमारी ताक़त और काबिलियत पर यूँ शक ना करो हमने तो हवा में हाथी तक उड़ाए हैं, हाँ वो बात अलग है कि अब हमने "चिड़िया उड़, तोता उड़" खेलना छोड़ दिया है।
अध्यापिका: अगर एक आम के पेड़ पर 10 केले लगे हैं और उनमें से हमने 7 अमरुद तोड़ लिए, तो कितने अंगूर बचे? पप्पू: मैडम, 9 हाथी बचे। अध्यापिका: वाह, तुम्हें कैसे पता चला? पप्पू: मैडम, क्योंकि मैं आज खाने में गोभी की सब्जी लाया हूँ। कहानी का नैतिक: रोज़ ब्रुश करो वर्ना पेट्रोल महंगा हो जाएगा!
बंटी: मैं ज़िंदगी में कुछ बड़ा और साफ़-सुथरा करना चाहता हूँ। पप्पू: तो तू एक हाथी को नहला दे। वो बड़ा भी है और साफ़ भी हो जायेगा।