अध्यापिका: अगर धरती पे पानी ना होता तो क्या होना था? पप्पू: हम तो कंगाल हो जाते, मेरे पापा दूध में क्या मिलाते।
पप्पू की माँ पप्पू को डाँटते हुए, "तू हमेशा ख़राब बच्चों के साथ खेलता है, अच्छे बच्चों के साथ क्यों नहीं खेलता?" पप्पू: कैसे खेलूं, अच्छे बच्चों की मम्मी उन्हें मेरे साथ खेलने से मना कर देती है!
एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था। संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता। पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो।
टीचर: Active Voice और Passive Voice का उदाहरण बताओ? पप्पू: Active Voice "तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन" Passive Voice "मेरे दिल का ले गए चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन"।
पप्पू की गर्लफ्रेंड ने पप्पू को फ़ोन किया। गर्लफ्रेंड: मेरी शादी कहीं और हो रही है। तुम प्लीज मुझे भूल जाओ। पप्पू: हैल्लो, कौन हो तुम?
टीचर: 900 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली। उदाहरण के साथ समझाओ। पप्पू: राहुल गाँधी 56 दिन की थाईलैंड यात्रा के बाद केदारनाथ में पूजा करने गए।