किसी आदमी ने अपने एक मित्र को दावत दी, सारा खाना वही खा गया। घर वाले भूखे रह गए। सबसे छोटा बेटा तो भूख के मारे रो पड़ा। उसकी माँ उसे चुप कराती हुई बोली: "बेटा तुम अकेले क्यों रो रहे हो मेहमान को जाने दो, सारे मिलकर रोएंगे!
जिस घर में रिजल्ट वाले दिन कोई चिड़िया भी पर मारती ना दिखे तो समझ जाना चाहिए कि... . . . . . . . . बन्दा लटक गया है।
अपने देश मेँ जितने भी ट्रक के पीछे लिखा होता है, "बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला" आप यकीन मानो यदि हकीकत मेँ ऐसा ही होता तो... अब तक हमारा देश "वैस्ट ईँडीज" बन चुका होता।
कुकिंग शो वाले जहाँ पहले कहते थे 'नमक स्वादानुसार' अब कहते हैं, 'नमक स्वादानुसार और प्याज़ औकातानुसार'।
#DigitalIndia यहाँ साला मेरे घर में ढंग का 3G नेटवर्क नहीं आता और... . . . . . . . . . . . वहाँ तालिबान वाले गुफाओं में बैठकर YouTube पे वीडियो अपलोड कर रहे हैं।
नवरात्री खतम होने के इंतजार करने वाले सभी भाईयों को मेरी तरफ से अग्रिम शुभ कामनायें! आपके धैर्य एवं साहस को सिर्फ 1 दिन और बनाये रखे। भगवान के घर देर है अंधेर नही।