जब तुम्हारा जन्म हुआ तब... सारा आकाश झूमा, देवताओं ने खुशियां मनाई, फूलों की बारिश हुई, देसी घी के दीप जले, और भगवान बोले... . . . . . . . . "जान छूटी, अब धरती वाले भुगतेंगे।"
आज का ज्ञान: शादी करना इसलिए भी जरुरी है क्योकि... . . . . . हम पूरी ज़िन्दगी बस अपने परिवार वालो की गाली नहीं सुनकर रह सकते।
साहित्यकारों द्वारा पुरुस्कार लौटाने के सबसे बड़े कारण का पता लग गया है... उनका मानना है कि हम चाहे कितने भी बड़े लेखक बन जायें लेकिन लड़की हमेशा 'Guitar' बजाने वाले लड़के से ही पटती है।
आज का ज्ञान: यदि अचूक निशाना लगाना है, तो पहले तीर छोड़ दो.. और जहाँ भी तीर लगे उसे ही निशाना बता दो। श्री श्री अरविन्द जी केजरीवाल (रायता वाले)
पठान ने साइकिल से एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला, "आप बहुत किस्मत वाले हो!" आदमी: वो कैसे? पठान: आज हमारी छुट्टी है, नही तो हम 'ट्रक' चलाता है!
सिन्धी अपने बहुत करीबी पठान दोस्त से, "ओये, मेरी शादी के लिए लड़की वाले देखने आ रहे हैं। तुम मेरे बारे में उनको थोड़ा बढ़ा चढ़ा कर बोलना। पठान: क्यों नहीं, जरूर। जब लड़की वाले सिन्धी को देखने आये तो सिन्धी को छीक आ गई। लड़की के बाप ने पठान से पूछा, "लड़के को जुखाम है क्या?" पठान: नहीं, नहीं - कैंसर है कैंसर।