पप्पू: मैं स्कूल नहीं जाऊँगा। जीतो: क्यों बेटा? पप्पू: नौकरी करूँगा। जीतो: 8 क्लास पढ़कर क्या काम करोगे? पप्पू: 7वीं क्लास लड़कियों को टूशन पढ़ाऊंगा।
स्कूल में आग लग गई और सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नहीं आना पड़ेगा। लेकिन पप्पू उदास था। टीचर ने पप्पू से पुछा: तुम उदास क्यों हो? पप्पू: सर, आप ज़िंदा कैसे बच गए? इसीलिए!
पप्पू(अपने पिता से): पापा रावण कौन था? संता(पप्पू को डांटते हुए): अरे इतना भी नहीं मालूम! तू स्कूल में क्या पढ़ता है? जा टेबल पर से 'महाभारत' उठा ला, मैं तुम्हे अभी बताता हूँ।
पप्पू: पापा स्कूल में एक छोटा सा 'Get Together' रखा है। संता: छोटा सा क्या मतलब? पप्पू: बस आप, मैं और प्रिंसिपल।
टीचर: आज स्कूल में देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है? मिन्नी: सर आज मैं इतनी तेज़ दौड़ कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला।
वो स्कूल के दिन भी क्या दिन थे, जहाँ सिर्फ लड़कियों के तीन ही नाम हुआ करते थे... 1. तेरी वाली 2. मेरी वाली 3. ये हाथ नहीं आने वाली