संता को सपने में एक लड़की ने चप्पल मारी, 2 दिन तक संता बैंक नहीं गया, क्योंकि बैंक में लिखा था, "हम आपके सपनों को हकीकत में बदलते हैं।"
अगर बसंती की मौसी, ठाकुर को राखी बांधे तो बसंती और ठाकुर का क्या रिश्ता हुआ? . . . . . . . . . . . अपना-अपना काम करो कोई रिश्ता नहीं बनता, क्योंकि ठाकुर के हाथ ही नहीं थे।
पठान: "आई एम गोइंग" का क्या मतलब होता है! संता: मैं जा रहा हूँ! पठान: ऐसे तो तेरा बाप भी नहीं जा सकता, पहले मतलब तो बता!
पठान फैक्ट्री में अपने बॉस 'संता' से कहता है, "सर, मेरे घर में 17वाँ बच्चा पैदा हुआ है, मेरी सैलरी बढ़ा दो"! संता: सलीम खान, मैं अपनी फैक्ट्री चलाऊं या तेरी?
पप्पू की रोटी पर से चूहा गुज़र गया! पप्पू: अब मैं यह रोटी नहीं खाऊंगा! संता: खा ले बेटा, चूहे ने कौन सी चप्पले पहनी हुई थी!