नयी-नयी शादी के बाद नव-विवाहित जोड़ी सब्जी लेने गयी। सब्जीवाला: बाबूजी, बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी। पति (पूरी तरह ख़ुशी से सीना फुला कर): भाई कैसे पहचाना? सब्जीवाला: थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख रही हैं।
गिन कर लाये थे, जितने सुकून के पल खुदा से; सारे बचा ले जाऊंगा वापस, . . . . . . . . . शादी जो हो गयी है।
एक आदमी ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया तो उसके दोस्त ने उससे पूछा, "तलाक के बाद तो तुम बहुत दुखी हो गए होगे, खाने की भी दिक्कत आती होगी?" आदमी: अरे नहीं, मैं तो बल्कि खुश हूँ क्योंकि पहले दो लोगों का खाना बनाना पड़ता था अब सिर्फ अपने लिए बनाता हूँ।"
एक भारत रत्न उन बीवियों को भी मिलना चाहिए जो 300 शब्द प्रतिमिनट बोलने के बाद भी कहती हैं कि... . . . . . . . . "मेरा मुँह मत खुलवाओ।"