सबसे ज्यादा नशा किस में होता है? शराब में? नहीं; प्यार में? नहीं; पैसे में? नहीं; सबसे ज्यादा नशा तो . .. ... किताब में होता है, साला किताब खोलते ही नींद आ जाती है।
शादी के लिए 36 गुण मिलाने पड़ते हैं लेकिन मित्रता में अगर कोई दो अवगुण (सिगरेट, शराब आदि) मिल जायें तो कुछ घंटों में अटूट प्रेम हो जाता है।
लोग कुछ दिन सिगरेट शराब पीते हैं और आदत लग जाती है। हमको देखो, बचपन से पढाई कर रहे हैं, लेकिन आज तक आदत नहीं लगी। खुद पर कंट्रोल होना चाहिए।
एक कब्र खोदने वाले ने खूब शराब पी ली और नशे की हालत में इतनी गहरी कब्र खोदी कि उसमें से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया। रात हो चली थी। सर्दी बेहद थी उसे आहट सुनाई दी तो चिल्लाया, "अरे मुझे बड़ी सर्दी लग रही है। कोई कुछ करो।" एक पठान ने कब्र में झांककर देखा और बोला: "सर्दी तो लगेगी ही। लोग तुम पर मिट्टी डालना भूल गए हैं।"
एक बार एक कब्र खोदने वाले ने खूब शराब पी ली और नशे की हालत में इतनी गहरी कब्र खोदी कि उसमें से बाहर निकलना ही मुश्किल हो गया। रात को जब सर्दी बढ़ गयी तो चिल्लाया, "अरे मुझे बड़ी सर्दी लग रही है। कोई कुछ करो।" तभी वहां से एक पठान गुज़र रहा था जो उसे देख लार बोला ,"सर्दी तो लगेगी ही। लोग तुम पर मिट्टी डालना भूल गए हैं।"