बंता: भैया बाल छोटे-छोटे कर दो। नाई: कितने छोटे कर दूँ, साहब? बंता: इतने छोटे कर दो कि बीवी के हाथों में ना आ सकें।
बंता: भाई बाल छोटे कर दो। नाई: कितने छोटे करने हैं साहिब? बंता: इतने छोटे कि पत्नी के हाथों में ना आ सकें!
मैं तो स्मार्ट फोन को उस दिन स्मार्ट मानूंगा, जब मैं चिल्लाऊंगा: कारे, हमाओ फोन काँ है..? और फोन आवाज लगायेगा: जे हैं दाउ हम, पल्ली के नेचे डरे हैं।
हिसार में एक सिग्नल पर एक महिला की कार ग्रीन सिग्नल होने पर दुबारा स्टार्ट नहीं हुई । लोग पीछे से होर्न बजाने लगे, सिग्नल ग्रीन से यलो तथा यलो से वापस रैड हो गया लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई । लोग चिल्ल पौं मचाने लगे तभी हरियाणा पुलिस का ट्रैफिक हवलदार रामफल वहाँ आया और उस महिला ड्राइवर से बडी ही विनम्रता पूर्वक बोला : “मैडम के बात हुई, कोई सा भी कलर पसंद ना आया के ?”