पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ आप रेलवे स्टेशन जाकर पूछ सकते हैं कि... भाई 9 बजे वाली ट्रेन कितने बजे आएगी।
अपने देश में बीमारी ठीक होने का श्रेय डॉक्टर को नहीं रुपयों को जाता है दो हज़ार रुपए लगे तब जा कर ठीक हुआ।
अपने देश की गरीबी का असली एहसास तो मुझे तब हुआ जब... . . . . . . . मेरी मोटर साइकिल में पड़ा गाडी साफ़ करने का कपड़ा भी कोई चुरा के ले गया।
देश में गरीबी कितनी है, इसका अंदाजा तब लगा जब... . . . . . . लोग ₹ 25000/- का लेपटोप लेकर बैठे थे ₹ 251/- का मोबाईल खरीदने के लिए। वो भी सुबह 5 बजे से।
आज का ज्ञान: आज भी हमारे देश में 'तू प्यार है, किसी और का, तुझे चाहता कोई और है' गाना सुनकर 10 में से 8 लड़के तो जजबाती हो ही जाते हैं।