पत्नी: सुनो जी, जिस पंडित ने हमारी शादी करवाई थी वो गुज़र गए। पति: सब करनी का फ़ल है, पापों का अंजाम भुगतना तो पड़ेगा ही।
जानते हो विदेशों में तलाक लेना बहुत ही आसान है, . . . . . . . . . तभी तो वहां लड़कियां शादी के समय रोती नहीं हैं।
पत्नी: अटल जी को भारत रत्न क्यों मिल रहा है? उन्होंने ऐसा क्या किया है? पति: पगली उन्होंने शादी नहीं की इसलिए।
जीतो: क्यों जी, जब मैं मोटी हो जाउंगी तब भी आप मुझे इतना ही प्यार करोगे? संता: नहीं। जीतो: आपने तो शादी से पहले सुख-दुःख में साथ देने की बहुत कसमें खायी थी, क्या हुआ उनका? संता: मैंने सुख-दुःख में साथ देने का वादा किया था, मोटे-पतले में नहीं।