पति: जेल में रहने से एक बड़ा लाभ है। पत्नी: वह क्या? पति: वहाँ कोई कम्बखत आधी रात को जगाकर यह नहीं कहता कि घर का दरवाजा बंद है या खुला?
पत्नी: आज तो 5 रुपये के 3 प्याज मिल गए। पति (उत्साहित होते हुए) बोला: वो कैसे? पत्नी: 5 रुपये का 1 उसने दिया, 1 मै उठाकर भाग गई, और 1 उसने मुझे फेंक के मारा, तो वो भी उठा लाई।
पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ। पत्नी: कौन सा फायदा? पति: मुझे मेरे गुनाहों की सज़ा जीते-जी मिल गई।
एक बहुत मोटी औरत अपने पलंग पर सोई हुई थी कि एकाएक भूचाल आ गया और वो पलंग से नीचे गिर गई। करीब ही उसका पति सोया हुआ था, उसकी भी आँख खुली। "क्या हुआ भगवान?" वह फर्श पर गिरी पड़ी पत्नी से बोला, "भूचाल से तुम गिरी हो या तुम्हारे गिरने से भूचाल आया है!"
पति थके हारे दफ्तर से घर लौटे तो पत्नी से बोले: कसकर भूख लगी है आज। क्या मिलेगा खाने को? पत्नी बोली: जो पसंद हो, मटर पनीर की सब्ज़ी, रायता, भरवां परांठा, पापड़ आदि। जो किसी होटल में चलकर खाए जा सकते हैं। या फिर उड़द की दाल जो मुझसे जल गई है।
पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुँचा तो पत्नी ने गुस्से से कहा: अब सुबह के सात बजे घर क्यों आए हो ? पति ने जवाब दिया: नाश्ता करने के लिए।