पति अपनी पत्नी से, "किसी लेख़क ने लिखा है कि पति को भी घर के मामलों में बोलने का हक़ होना चाहिए।" पत्नी: वो बेचारा भी देखो लिख ही पाया, बोल नहीं सका।
पत्नियों का राष्ट्रगान: पति हमारा ऐसा हो; जेब में जिसके पैसा हो; लम्बी जिसकी हाईट हो; गुस्से में वो लाईट हो; जब सास से मेरी फाईट हो; तो कहे जानू तुम ही राईट हो।
पत्नी: आप बहुत भोले हो। आपको कोई भी आसानी से फसा देता है। पति: हाँ सही कह रही हो। शुरुआत तेरे बाप ने ही की थी।
पत्नी ने अपने पति से पूछा, "जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?" पति: दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी।
कुंभ मेला नजदीक आ रहा हैं। साधुओं की संख्या मत बढाईये। अपने पतियों को परेशान मत कीजीये। उन्हें प्यार से रखिये। ~ नासिक महानगर पालिका।