अध्यापिका: "उसने खुद-कुशी कर ली" और "उसे खुद-कुशी करनी पड़ी", इसमें अंतर बताओ? पप्पू: पहले वाला पढ़ा लिखा बेरोज़गार होगा और दूसरा जरूर शादी-शुदा होगा!
पप्पू बैंक में जाकर सो गया। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वो बोला,"मैंने अखबार में विज्ञापन पढ़ा था कि इस बैंक में 'सोने पर लोन' मिलता है।"
अध्यापक: आज जब में क्लास में पढ़ा रहा था तो तुम बाते कर रहे थे? पप्पू: नहीं सर, आपको भ्रम हुआ लगता है मैं तो नींद में कभी बोलता ही नहीं।
बडी दुविधा होती रही है जब: 1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'' 2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी' 3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री' 4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल' 5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल' मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।
क्या फायदा इतनी पढ़ाई करने का, जब आखिर में पता ना चले कि जलेबी और पकौड़े को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? आपको पता हो तो बताओ।
बडी दुविधा होती रही है जब: 1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'' 2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी' 3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री' 4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल' 5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल' मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।