एक पठान दूसरे पठान से: तुम्हारे पापा की मौत कैसे हुई थी? दूसरा पठान अफ़सोस करते हुए, "यार उनकी यादाश्त बहुत कमज़ोर थी। दोपहर को सोते वक़्त सांस लेना भूल गये थे।
जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला, कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला.. कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं.. कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं .. कुछ छोड़ कर चले गये.. कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे .. कुछ मुझसे बहुत खफा हैं.. कुछ मुझसे बहुत खुश हैं.. कुछ मुझे मिल के भूल गये.. कुछ मुझे आज भी याद करते हैं.. कुछ शायद अनजान हैं.. कुछ बहुत परेशान हैं.. कुछ को मेरा इंतजार हैं .. कुछ का मुझे इंतजार है.. कुछ सही है कुछ गलत भी है. कोई गलती तो माफ कीजिये और कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिये। Happy New Year 2016
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो? भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हें चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो? भेंस : ये भारत हें भाई ! पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि “मैं हाथी नही भेंस हूँ ” “OMG” यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा