टीचर: चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं? पप्पू: जब कोई लड़की स्कूटी पर जाते हुए किसी बाइक सवार लड़के के पास से गुजरती है तो उस लड़के की बाइक की गति अपने आप ही बढ़ जाती है। लड़की द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही "चुम्बकीय शक्ति प्रभाव" कहते हैं और यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है तो इसका सीधा अर्थ ये है कि लड़के में आयरन की कमी है।
एक नए टीचर ने पप्पू से पूछा, "इस पंछी के पैर देखो और इसका नाम बताओ।" पप्पू: पता नहीं। टीचर: तुम फेल हो गये। अपना नाम बताओ। पप्पू: मेरे पैर देखो और नाम बताओ।
दो बूढ़े आदमी बाहर रिश्तेदारी मे गये। वहाँ पहला आदमी जिस भी जगह बैठने लगता तो दूसरा आदमी उसकी जगह साफ कर देता। तकरीबन पाँच-दस बार ऐसा हुआ, तब किसी ने दूसरे आदमी से पूछा कि, "तू खुद की जगह की बजाय, इसकी जगह क्यों साफ करता जा रहा है?" तो दूसरा आदमी बोला, "क्या करूँ भाई, ये आज मेरी धोती पहन कर आया है।
रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ। पत्नी- तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी माग रहे हो। पति- किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, नागिन दूध पी ले।
एक भैंस घबराई हुई जंगल मे भागी जा रही थी एक चूहे ने पूछा : क्या हुआ बहन कहाँ भागे जा रही हो? भैंस : जंगल मे पुलिस हाथी पकडने आई हें चूहा : पर तुम क्यों भाग रहीं हो तुम तो भेंस हो? भेंस : ये भारत हें भाई ! पकडे गये तो 20 साल तो अदालत मे ये सिद्ध करने मे ही लग जायेंगे कि “मैं हाथी नही भेंस हूँ ” “OMG” यह सुन भेंस के साथ चूहा भी भागने लगा