नीचे देखो अपना "नए साल का तोहफा" . . . . . . . . . . क्या हुआ नहीं मिला। आज नया साल है क्या? चले आये तोहफा लेने।
सुनो महसूस करो बादल की ग़रज़ बिजली की चमक बारिश की एक-एक बूँद तुमसे चीख-चीख कर कह रही है, . . . . . . . . नहा ले, नहा ले।
एक पठान दूसरे पठान से: यार एक नया अंडरवियर एक सस्ते देसी साबुन से धोया था, वो छोटा हो गया, अब क्या करूँ? दूसरा पठान: उसी साबुन से नहा ले, पूरा आ जाएगा।
बंटी पप्पू से: ये नया मोबाइल कब लिया? पप्पू: लिया नहीं यार, गर्ल-फ्रेंड का उठाया है। बंटी: क्यों? पप्पू: वो रोज़ कहती थी कि तुम मेरा फ़ोन नहीं उठाते? तो आज मैंने मौका देख के उठा लिया।
आज सुबह अख़बार के साथ एक पैम्फ्लेट आया। जिसमे लिखा था, "क्या आप शराबी हैं? तुरंत कॉल करें, हम आपकी मदद कर सकते हैं।" बीवी पीछे पड़ गयी, कॉल करो कॉल करो। मरते क्या न करते, कॉल किया तो पता लगा दारू की नयी दुकान पे नया ऑफर था। "एक के साथ एक फ्री" इसीलिए कहते हैं कि घरवाली की बात मान लेने में ही भलाई है।
सभी शादी-शुदा आदमियों ने मांग की है कि एक नया कानून पास किया जाये। सिगरेट की डिब्बी की तरह शादी के कार्ड पर भी "वैधानिक चेतावनी" छापना आवश्यक हो कि... "शादी आपके शान्ति पूर्ण जीवन के लिए नुकसानदेह हो सकती है"।