आपने कभी सोचा है कि क्रिकेट में अंपायर और क्लास में टीचर दोनों में क्या समानता है? दोनों करते कुछ नहीं हैं, बस खड़े-खड़े उंगली करते रहते हैं।
पठान: मिस, आपने मुझे मिस कौल की थी, क्या काम था मुझसे? टीचर: मैंने तो कौल नहीं की! पठान: तो फिर मेरे मोबाइल पे क्यूँ लिखा था 'एक मिस कौल'!
टीचर: इतने दिनों से कहाँ थे? पप्पू: बर्ड फ्लू था! टीचर: पर ये तो बर्ड को होता है! पप्पू (गुस्से में): इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बनाते हो!
टीचर: अगर दुनिया की सारी औरतों के चहरे एक जैसे होते तो क्या होता? पप्पू: होना क्या था सर, गैस सिलेंडर की तरह आज इसके घर कल उसके घर!
मैडम ने एक बार क्लास में बच्चो को "माई टीचर" पर 10 लाइन लिखने को कहा! थोड़ी देर बाद पप्पू ने मैडम को पुछा, "मैडम, 'मस्त आइटम' को इंग्लिश में क्या कहते हैं?"
अध्यापक: ऐसी किसी जगह का नाम बताओ जिसे बनाया तो आदमी ने है, मगर फिर भी वो वहां पर नहीं जा सकते? पप्पू: सर जी, महिला शौचालय।