टीचर: छोटी मधुमक्खी तुम्हें क्या देती है? चिन्टू: शहद! टीचरल: पतली बकरी? मोनू: दूध! टीचर: और मोटी भैंस? बंटी: होमवर्क! . . . दे थप्पड़ पे थप्पड़...
टीचर: अगर दुनिया में लड़की नहीं हो तो क्या होगा? बंटी: कॉलेज वीरान, गलियां सुनसान, दुनियां परेशान, तन्हा इंसान, ना जानू, ना जान हर तरफ जय हनुमान!!!
पठान: मिस, आपने मुझे मिस कौल की थी, क्या काम था मुझसे? टीचर: मैंने तो कौल नहीं की! पठान: तो फिर मेरे मोबाइल पे क्यूँ लिखा था 'एक मिस कौल'!
टीचर: मैं जो प्रश्न पूछूँ उसका उतर फटाफट देना! बच्चे: जी मैडम! टीचर: अमेरिका के कैपिटल का क्या नाम है? . .. ... पप्पू: फटाफट!
टीचर: आज तुमने स्कूल देर से आने का कौन सा नया बहाना सोचा है? पप्पू: सॉरी टीचर, आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला।
टीचर: ये बताओ कि सूखे और बाढ़ में क्या अंतर है? पप्पू: जी, ज़मीन-आसमान का फर्क है? टीचर: वो कैसे? पप्पू: सूखे में प्रधान मंत्री कार से दौरा करते हैं और बाढ़ में हेलीकॉप्टर से।