एक नए टीचर ने पप्पू से पूछा, "इस पंछी के पैर देखो और इसका नाम बताओ।" पप्पू: पता नहीं। टीचर: तुम फेल हो गये। अपना नाम बताओ। पप्पू: मेरे पैर देखो और नाम बताओ।
टीचर: माता-पिता के बाद सबसे ज्यादा प्रेरणा कौन देता है? पप्पू: बस कंडक्टर, क्योंकि वो हमेशा बोलता रहता है, 'चलिए चलिए आगे बढ़िए'।
टीचर: क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए? पप्पू: क्योंकि पता नही एग्जाम में किसके पीछे बैठना पड़ जाये।
टीचर: शादी क्या है? पप्पू: कुँवारों के लिए 'Alpenliebe' जी ललचाए रहा न जाए और शादीशुदा के लिए 'Chloromint' दोबारा मत पूछना।
बडी दुविधा होती रही है जब: 1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'' 2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी' 3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री' 4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल' 5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल' मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।