गब्बर: ये हाथ मुझे दे दे, ठाकुर। ठाकुर: नहीं, मैं इन हाथों से अपने दोस्तों को मैसेज करता हूँ। ये जो इस वक़्त मैसेज पढ़ रहा है इसके हाथ ले लो, ये कभी मैसेज नहीं करता।
वो शैतान जो रमदान में बंद नहीं हुए उनकी 4 निशानियाँ: 1. हाथ में मोबाइल होगा। 2. अँगूठा बटन पर होगा। 3. मैसेज पढ़कर हँसेगा। 4. फिर सोचेगा कि किसको फॉरवर्ड करूँ।
जिंदगी में पैसा, दोस्त सबकुछ वापस आ जाते हैं; पर टूटे हुए दांत वापस नहीं आते; इसलिए टाइम पर मैसेज कर दिया करो; वरना हँसते हुए बहुत शर्म आयेगी।
एक कुतिया ने 4 पिल्लों (बच्चों) को जन्म दिया। जन्म के बाद पिल्लों ने पूछा, 'माँ, पापा कहाँ हैं?' कुतिया बोली, 'चुप रहो कमबख्तों, देखते नहीं पापा मैसेज पढ़ रहे हैं।'
एक ख्वाब, एक ख्याल, एक हकीकत हो तुम; दोस्ती में पड़ने वाली हर ज़रूरत हो तुम; जिसको रोज़ एक मैसेज करना पड़े, क्या यार... . .. ... अजीब मुसीबत हो तुम!