पप्पू: पापा मेरे लिए एक ढोल ला दो। संता: नहीं तू ढोल बजा के तंग किया करेगा। पप्पू: नहीं पापा, जब आप सो जाया करोगे तब बजाऊंगा।
संता: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पे खड़े हो जाते हैं। पप्पू: लेकिन पापा भारत मे तो दो साल का बच्चा भागने भी लगता है।
पप्पू अपने पिता संता से: क्या बताऊ पापा, सामने वाले मकान मे एक लड़की हर रोज़ खिड़की में से रुमाल हिलाती है पर खिड़की का शीशा कभी नही खोलती। संता: बहको मत बेटे, वह तुझे देख कर रुमाल नही हिलाती। दरअसल वह इस मकान की नौकरानी है जो रोज़ खिड़की के शीशे साफ करती है।
What happens if Rajinikanth is appointed the coach of the Indian Cricket team? Don't even try to guess as to what would happen. . .. ... The Indian Cricket team would win the FIFA and Hockey World Cup!
Once a TATA Company's 22 wheeler huge truck rammed into Rajinikanth. Since then it's known as: . .. ... .... TATA NANO!
संता : सुनती हो, मेरी माँ आई है। जीतो: तो कौनसी नयी बात हैं उनका तो रोज़ का ही काम है, अब क्यों आयी हैं? संता : अरे माँ पांच किलो प्याज भी लायी है। जीतो: आप भी ना पहले बोलना था ना माँ जी आयी है, बड़ी मुश्किल से तो बड़ों का प्यार और आशीर्वाद नसीब होता है।