दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड क्या था? सोचो, नहीं पता? दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड था... . . . . . . . . . 'खुल जा सिम सिम"।
आज कल इस दुनिया में दो तरह के लोग किस्मत वाले हैं: एक वो जिनका प्यार सच्चा निकलता है दूसरे वो जिनका तरबूज मीठा और लाल निकलता है
खूबसूरत लड़कियाँ ज्यादा पढ़ती नहीं हैं। वो जानती हैं कि दुनिया के किसी कोने में कोई गधा, उनके लिए डॉक्टर या इंजीनियर बन रहा होगा।
संता और बंता अपनी बीवीओं से बहुत परेशां थे। बंता: हे भगवान, चाहे मुझे दुनिया की सारी नफरत दे, परेशानी और दुख दे; लेकिन मुझे मेरी बीवी से मुक्ति दिला दे। संता: अबे तू मौत मांग रहा है कि रिलायंस में नौकरी।
संता: आज कल ज्यादातर बच्चे जुड़वा क्यों पैदा होते हैं। बंता: क्योंकि दुनिया में इतना आंतकवाद बढ़ गया है कि वो अकेले आने से डरते हैं।
केजरीवाल झूठ बोलने की वजह से काफी मशहूर हो गया.. यह बात मायावती को पता चल गयी। तो मायावती उस झूठे केजरीवाल के पास आयी और बोली: क्या तुम ही दुनिया के सबसे झूठे व्यक्ति हो ना..?? केजरीवाल बोला: ए हुस्न की मल्लिका, लोगो की बात को दफा करो मैं तो आपको देखकर हैरान रह गया कि इस उम्र मे ये हुस्न, ये रंग ये शोखियाँ और ये दिलकशी.. मायावती: (शरमाती हुई ) “या अल्लाह इस दुनिया के लोग भी कितने पागल है कीड़े पड़े इनके मुंह में जालिम अच्छे भले सच्चे इन्सान को झूठा कहते है॥”