एक छोटा सा पर बहुत खतरनाक विचार जो ना जाने कितनों ही लड़कों की जिंदगी बर्बाद कर देता है। . . . . . . "यार, वो तुझे देख रही थी"।
छोटा रास्ता भी लंबा लगने लगता है; जब कोई साथ नहीं होता; और लंबा रास्ता भी छोटा लगने लगता है; "जब कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं।"
किसी आदमी ने अपने एक मित्र को दावत दी, सारा खाना वही खा गया। घर वाले भूखे रह गए। सबसे छोटा बेटा तो भूख के मारे रो पड़ा। उसकी माँ उसे चुप कराती हुई बोली: "बेटा तुम अकेले क्यों रो रहे हो मेहमान को जाने दो, सारे मिलकर रोएंगे!
दो बच्चों की मां तीसरी बार शादी कर रही थी। फेरों के वक्त छोटा बच्चा रोने लगा। बहुत कोशिश की पर उसका रोना बंद नहीं हुआ। तंग आकर मां बोली: चुप हो जा वरना अगली शादी में लेकर नहीं जाऊंगी। बच्चा चुप।
पठान दुकान पर जा कर: 1 किलो भैंस का दूध दे दो! दुकानदार: तुम्हारा बर्तन छोटा है! पठान: अच्छा बकरी का दे दो!
पठान: हम यहाँ नही रहेगा हमारा पैसा वापिस करो! इतना छोटा कमरा और एक स्टूल, तुम हमें जानवर समझता है! वेटर: सर कमरे में तो चलिए, ये लिफ्ट है!