आवश्यक सूचना: मई-जून की गर्मी में गन्ने का जूस, नींबू, पुदीना, लस्सी, बेल क़ा शरबत, मौसमी का जूस, शिक़न्जी, लिम्का, आदि-इत्यादि, वगैरह-वग़ैरह एवं etc का कितना भी सेवन कर लें परन्तु कलेज़े में ठन्डक तभी पडती है जब . . . . . . . . बीवी मायक़े चली ज़ाती है। सूचना समाप्त हुई।
गर्मी शुरू होते ही परिवार के बेरोज़गार सदस्यों के जिम्मे 2 और बड़े काम जुड़ जायेंगे। 1. फ्रिज में बोतल भर कर रखना और 2. कूलर में पानी भरना।
अमीर बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है। पापा: बेटा हम आज ही A.C. ले आते हैं। गरीब बेटा: पापा आज बहुत गर्मी है। पापा: चल तूझे गंजा करा देता हूँ।
इतिहास गवाह है कितनी ही गर्मी क्यों ना हो... भारतीय रिश्तेदार कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद भी आधा कप चाय का लालच नही छोड़ सकते।
संता के घर मेहमान आये। संता: क्या लेंगे चाय या कॉफ़ी? मेहमान: जी नहीं, बहुत गर्मी है, कुछ ठंडा है? संता: हाँ, है ना ठंडा, कपडे उतार के फर्श पे लेट जाओ, बहुत ठंडा है।