अध्यापक: बच्चो, यदि मन से प्रार्थना करें तो भगवान आपकी इच्छा अवश्य पूरी करेंगे। पप्पू: वो सब झूठ है, सर। अध्यापक: कैसे? पप्पू: यदि वो सत्य होता... तो अब तक आप दूसरे स्कूल चले गए होते।
अध्यापक: हमें किसी चीज़ का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। पप्पू: फिर आप क्यों करते हो? अध्यापक: मैं किस चीज़ का दुरुपयोग करता हूँ? पप्पू: फुट्टे से लाइन खींचनी चाहिए, पर आप सदा इससे हमें पीटते हैं।
बडी दुविधा होती रही है जब: 1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'' 2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी' 3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री' 4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल' 5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल' मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।
बडी दुविधा होती रही है जब: 1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ'' 2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी' 3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री' 4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल' 5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल' मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।