मिल गया मिल गया ATM का हिंदी नाम भी मिल गया। ATM को हिन्दी में बोलते हैं... . . . . . . A = एकाउंट में होगा T = तो ही M = मिलेगा
पप्पू ने हिंदी का होमवर्क नहीं किया था तो हिंदी अध्यापिका ने उसको पेड़ पर लटकने की सजा दी। थोड़ी देर लटकने के बाद पप्पू नीचे गिर गया। अध्यापिका: थक गया क्या? पप्पू: नहीं मैडम, पक गया।
प्रोफेसर ने हिंदी की क्लास में पूछा,"गाली की परिभाषा बताओ?" पप्पू: अत्याधिक क्रोध आने पर शारीरिक रूप से हिंसा ना करते हुए, मौखिक रूप से की गई हिंसात्मक कार्यवाही के लिए चुने हुए शब्दों का समूह जिसके उच्चारण के पश्चात मन को असीम शांति का अनुभव होता है, उसे हम गाली कहते हैं।
कुछ समय पहले हिंदी फिल्म में एक गाना आया था जिसमे पत्नी अपने पति को धमकी देने के लिहाज से कहती है, "मैं मायके चली जाऊंगी, तुम देखते रहियो।" उस समय तो यह सच में एक सज़ा माना जाता होगा। लेकिन अगर आज के समय में यदि कोई पत्नी यह गाना गाये तो वो पति के लिए सज़ा नहीं बल्कि ख़ुशी की बात है।
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा भेजने वाला महान, पढ़ने वाला गधा. बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है: भेजने वाला गधा, पढ़ने वाला महान!!