अध्यापक: बस के ड्राईवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है। पप्पू: कंडक्टर अगर सो जाये तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राईवर सो जाये तो सबका टिकट कट जायेगा।
अध्यापक: कौन सी चिड़िया सबसे तेज उड़ती है? पठान का बेटा: हाथी! अध्यापक: नालायक, तेरा बाप क्या करता है? पठान का बेटा: जी, वो 'अल कायदा' में काम करते हैं! अध्यापक: शाबाश! बच्चो लिखो उत्तर 'हाथी!'
अध्यापक: वो तीन शब्द (वर्डस) बताओ, जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं? पप्पू: मुझे नहीं पता! अध्यापक: शाबाश बेटा, बैठ जाओ!
अध्यापक: तुमने होमवर्क नहीं किया, बोलो क्या सज़ा दूँ? पप्पू: वो आखिरी सीट वाली लड़की ने भी नहीं किया, हम दोनों को बाथरूम में बंद कर दो।
पप्पू गणित की परीक्षा में बार-बार डांस कर रहा था। बंटी ने पूछा, "ये क्या कर रहे हो?" पप्पू: यार, अध्यापक ने कहा था कि हर स्टेप के नंबर होते हैं।
अध्यापक पप्पू को : तुम आज स्कूल में देर से क्यों आए? पप्पू: मिस, रास्ते में एक बोर्ड पर लिखा था "आगे स्कूल है, धीरे चलो" इसीलिए।