एक आदमी पंडित के पास गया। आदमी: पंडित जी बेटी बहुत परेशान रहती है, हवन करवाना है। पंडित: शादी नहीं हो रही क्या? आदमी: नहीं, आजकल उसकी DP पे Like नहीं आ रहे।
शादी मेंं 3 तरह के नाचने वाले होते हैं: पहले तो वो जो भांगड़ा स्पेशल होते हैं और दूसरे नागिन स्पेशल और तीसरे हमारे दोस्त जिनको देख के पता ही नहीं चलता कि नाच रहे हैं या माता अाई है।
संता और बंता एक शादी में गये! संता: लो, कुछ दिन पहले ही गोद में खेला करती थी और आज इसकी शादी है! बंता: क्या आप दुल्हन के बाप हो? संता: नहीं, दुल्हन का बॉस हूँ!
जीतो: क्यों जी, जब जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं, तो शादी भी वहीं क्यों नहीं हो जाती? संता: वहां भी शादियां होने लगें तो स्वर्ग भी नर्क नहीं बन जाएगा, क्या!
जीतो: मैंने तुम्हें बिना देखे शादी की, क्या तुम इस पर विश्वास करते हो? संता: और मेरी हिम्मत तो देखो, मैंने तुम्हें देखने के बाद भी तुमसे शादी की?
बंता: फिल्मी ज़िंदगी और असल ज़िंदगी में क्या अंतर है? संता: फ़िल्म में बहुत मुश्किलों के बाद शादी होती है और असल ज़िंदगी में शादी के बाद बहुत मुश्किल होती है।