साँस रोक कर तुझे छूने की कवायद, और हल्का सा छू कर ख़ुशी खुशी लौट आना, जैसे सारा जहाँ जीत लिया . . . . . . . . . . . . . रोमांटिक शायरी नही है, कब्बडी की परिभाषा है। फिर से पढों समझ आएगा, मोहब्बत के मरीज़ो।
पप्पू और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच में लड़ाई हो रही थी। गर्लफ्रेंड: कमीने मैं तेरे कपड़े फाड़ दूंगी। पप्पू: देख अब तू सीरियस लड़ाई में रोमांटिक बात मत कर।
संता और जीतो चोरी के विषय पर बात कर रहे थे। संता: जो शख्स चोरी करता है वो बाद में ज़रूर पछताता है। जीतो रोमांटिक अंदाज़ में बोली: और तुमने जो शादी से पहले मेरी नींद चुराई थी उनके बारे में क्या ख्याल है? संता: कह तो रहा हूँ जो चोरी करता है वो बाद में पछताता जरूर है।