मौत सिर्फ नाम से बदनाम है, वरना तकलीफ तो ज़िन्दगी ही देती है; और बीवी भी सिर्फ नाम से बदनाम है वरना तकलीफ में सिर्फ वही साथ देती है।
एक वैज्ञानिक तथ्य: एक आदमी का पूरा खून चूसने में 12,00,000 मच्छरों की ज़रूरत पड़ती है। लेकिन सिर्फ आपकी बीवी ही यह काम अकेले कर सकती है।
खतरों से खेलने का अगर इतना ही शौक है तो जब बीवी घर में पोंछा लगा रही हो, तब घर में चार कदम चल के दिखाओ।
बीवी अगर मायके गयी हो तो आदमी तब तक बरतन नहीं धोता जब तक . . . . . . . . . . . चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाये।
कामवाली नही आई हो और बीवी पोछा लगा रही हो - तो साला पैर बचाकर ऐसे निकलना पड़ता है जैसे नक्सलियों ने लैंडमाइन बिछा रखा हो और गलती से बारूद फट न जाए।