बीवी को बेगम क्यों कहते हैं? जवाब: क्योंकि शादी के बाद सारे गम तो पति के हिस्से में आते हैं और बीवी बे-गम हो जाती है।
पति: बाबा मेरी बीवी बहुत परेशान करती है, उसका कोई हल बताओ। बाबा: बेटा, अगर बीवी का कोई हल होता तो आज मैं मलंग ना होता।
एक लखपति कुंवारे से उसके मित्र ने कहा, "यार, अब तुम बीवी को घर ले आओ।" लखपति ने उत्तर दिया, "मैं भी सोच रहा हूँ, लेकिन किसकी बीवी लाऊं?"
पति ने नयी कार ख़रीदी और सोचा कि बीवी को सरप्राइज दिया जाये। घर में पहुँचते ही बीवी को ज़ोर से आवाज़ दी, "डार्लिंग, तुम्हारा इतने वर्षों का सपना आज पूरा हो गया।" बीवी दौड़ती हुई रसोई घर से बाहर आई और चिल्लाई, "हाय, हाय! मम्मी जी को क्या हो गया?"
सब्र और शुक्र दोनों का ही बड़ा दर्ज़ा होता है; सब्र मुसीबत को टालता है और शुक्र सुख और चैन को बढ़ाता है। इसलिए अगर बीवी मायके गयी हो तो शुक्र मनायें और घर पर हो तो और घर पर हो तो सब्र करें।
दुनिया मे वो कौन सी चीज है जो सबसे जायदा बार फूलती है फ़िर भी उसके आकार में कोई परिवर्तन नहीं होता? . . . . . . . बीवी का थोबड़ा!