एक समारोह मे नेता जी भाषण दे रहे थे: हमें खुराक की समस्या के हल के लिए ज्यादा से ज्यादा अनाज ऊगाना चाहिए।" तभी एक शरारती उठ कर खडा हो गया और बोला: श्रीमान जी, घास उगाने के बारे मे आप का क्या विचार है? नेता जी उसे बैठाने का इशारा करते हुए बोले, "पहले मैं इंसानों की खुराक के बारे में बता लूं, तुम्हारी खुराक के बारे में बाद में बताऊंगा"।
बड़ी मुद्दत बाद आज फ़ोन पर उसकी आवाज़ सुनी तो दिल ने धड़कते हुए कहा, . . . . . . . जल्दी याद कर कमीने कौन सी वाली है।
समझदार लोग हमेशा यह क्यों कहते हैं कि मैं अभी "Busy" हूँ। सोचो... . . . . . . . . सोचो... . . . . . . . . बाद में बताऊंगा। मैं अभी "Busy" हूँ।
कंजूस लड़की दुकानदार से: ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये। दुकानदार नौकर से: मैडम को एक ईंट का टुकड़ा दे दो।
आज की खबर: महंगाई के असल जिम्मेदार वो बच्चे भी हैं जो सामान लाने के बाद घर में पैसे वापस नही करते और घरवाले समझते हैं कि महंगाई बढ गई है।
खाना खाने के बाद लड़कियाँ टिशू पेपर से इतने प्यार से मुँह पाेछती है कि कहीं होंठ उखड़ के टिशू पेपर के साथ ना आ जाये। और लड़के ऐसे साफ करते हैं कि जैसे दीवार पे रेगमार रगड़ रहें हो।