पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा हो रहा था। पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी। पत्नी हँसते हुए: अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए।
एक पति-पत्नी अपनी कार से किसी शादी समारोह में जा रहे थे। अचानक रास्ते में उनकी कार का टायर पंचर हो गया। दोनों गाड़ी से उतरे। पति काम पर लग गया और पत्नी ने बड़बड़ शुरू कर दी, "क्यों जी, पत्थर लगाए कि नहीं, जैक है कि नहीं, जरा आराम से काम करो, जरा जल्दी करो, स्टेपनी ठीक है न, तुमसे बदलते बनेगा या नहीं, शादी का मुहूर्त निकल जाएगा, समय का ध्यान है कि नहीं।" तभी वहां एक बाइक सवार गुजरा। वह उनके करीब रुका और पति से बोला, "क्यों भाई, कुछ मदद करूं क्या?" पति: भाई, थोड़ी देर बैठकर मेरी पत्नी से गप्पें मारो। तब तक मैं टायर बदल लूं।
पत्नी: अजी मैंने घर में सत्यनारायण जी की पूजा रखी है तो जो महिलायें आयेंगी, उन्हें क्या दूँ? पति: मेरा मोबाइल नंबर दे दे।
पति-पत्नी दोनों मंदिर गए और पत्नी ने मन्नत का धागा बाँधने के लिए हाथ उठाये और फिर कुछ सोच कर मन्नत का धागा बांधे बिना ही हाथ नीचे कर लिये। पति: ये क्या? मन्नत नही मॉंगी? पत्नी: माँगने ही लगी थी कि ईश्वर आपकी तमाम मुश्किलें दूर कर दे फिर सोचा कहीं मैं ही न निपट जाऊँ।
कोर्ट का आदेश - पति को अपनी आधी तनख्वाह पत्नी को देनी होगी। सभी पतियों की प्रतिक्रिया - चलो अब कम से कम "आधी तनख्वाह" तो हाथ में रहेगी।
पत्नी: तुम मुझे ऐसी दो बातें बोलो कि एक से मै खुश हो जाऊँ और दूसरी से गुस्सा आ जाए। पति: 1. तुम मेरी जिंदगी हो, 2. और लानत है ऐसी जिंदगी पर।