सिंधी: ओये तू वहां कोने में क्यों बैठा है? पठान: सर्दी बहुत है न इसलिए। सिंधी: सर्दी है तो कोने में क्या तापमान ज्यादा है? पठान: हाँ, तुम्हे नहीं पता कोना 90 डिग्री का होता है।
एक लड़का (पठान से): मैं अगर चाहूँ तो तमाम पठानों को जन्नत से निकाल कर जहनुम में ला सकता हूँ! पठान: कैसे? लड़का: मैं जहनुम में नसवार की दुकान खोलूँगा!
आदमी: खान साहब यहाँ से क्लिफ्टन कौन सी बस जाती है? पठान: 20 नम्बर वाली! आदमी: अगर 20 नम्बर वाली न मिले तो? पठान: फिर 10-10 की दो पकड़ लेना!
जो, एक गलती करे वो अनजान; जो, दो गलती करे वो नादान; जो, तीन गलती करे वो शैतान; जो, गलतियों पर गलतियाँ करे, वो पठान!
पठान (डाक्टर से): दूध पीने से रंग गोरा होता है क्या? डाक्टर: हाँ, दूध में कैल्शियम होता है इसलिये! पठान: अच्छा तो फिर भैंस का बच्चा क्यों काला है?