एक बेड पर तीन पठान सो रहे थे! तीनों को जगह कम पड़ रही थी! एक पठान उठकर नीचे सो गया! तो बाकी दोनों पठान बोले, "वापस आजा, अब जगह बन गयी है!"
बेगम: "फ्रेंच फ्राइज" भी हो गए, "फ्रेंच टोस्ट" भी खा लिया, अब एक "फ्रेंच किस्स" हो जाए! पठान: सॉरी जानू, इस होटल में कोई फ्रेंच आदमी काम नही करता!
पठान अख़बार पड़ते हुए, "बेगम, मैं इस मुल्क के हालात सुधार दूंगा!" बेगम: पहले अपने हालात तो सुधार लो, सुबह से मेरी सलवार पहने घूम रहे हो!
एक पठान रेल की पटरी पर सो गया! सिन्धी दोस्त: ट्रेन आएगी तो मर जाओगे! पठान: मेरे उपर से हवाई जहाज़ गुज़र गया तो कुछ नहीं हुआ, ट्रेन क्या चीज़ है?
पठान ने "फादर्स डे" पर अपने बाप को कार्ड भेजा और उस में यह पंक्तियाँ लिखी, "फूल तो बहुत हैं, गुलाब जैसा कोई नहीं; मेरे बाप तो बहुत हैं, पर आप जैसा कोई नहीं!"