आँसू तेरे निकले तो आँखें मेरी हों; दिल तेरा धड़के तो धड़कन मेरी हो; दोस्ती हमारी इतनी गहरी हो; . . . . . . सड़क पर तू पिटे और गलती मेरी हो।
तेरी ख़ामोशी और उदासी को हम समझ ना सके ऐ दोस्त; . . . . . . . वो तो शाम को तेरी मम्मी ने बताया कि आज तेरी चप्पल से पिटाई हुई है।
कोई दोस्त हो तुम जैसा, कोई चाहने वाला हो तुम जैसा; कोई दिल से प्यारा हो तुम जैसा; . . . . . . पता नहीं क्यों सब मुझे यही कहते रहते हैं।
तुम किसी को भी अपनी समझदारी से, अपनी योग्यता से और अपनी ख़ूबसूरती से कायल कर सकते हो। अगर इससे भी कोई असर ना हो तो उन्हें बताओ कि... . . . . . . . . तुम मेरे दोस्त हो।
कोई दोस्त हो तुम जैसा; कोई चाहने वाला हो तुम जैसा; कोई दिल से प्यारा हो तुम जैसा; . . . . . . . . पता नहीं क्यों सब मुझे यही कहते रहते हैं।
लड़का स्पीडब्रेकर ले ऊपर से गाडी निकालेगा या साइड से ये उसपे डिपेंड करता है कि, पीछे दोस्त बैठा है या गर्लफ्रेंड!