टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है? पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।
टीचर: शाबाश पप्पू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना। पप्पू: जी टीचर, पर आप भी परीक्षा के सभी पेपर मेरे अंकल की प्रेस में छपवाते रहिएगा।
टीचर: वो कौन से तीन शब्द हैं जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं? पप्पू: मुझे नहीं पता। टीचर: शाबाश पप्पू, बहुत अच्छे।
पप्पू कक्षा में अपने हाथ पर लिख रहा था। टीचर: पप्पू, यह हाथ पर क्यों लिख रहे हो? पप्पू: टीचर वो फेसबुक पे स्टेटस डालना है, बाद में याद नहीं रहता।
टीचर: देश के सबसे ईमानदार पुलिस वाले कहाँ पर पाये जाते हैं? पप्पू: "सावधान इंडिया" और "क्राइम पेट्रोल" में।