ना जाने वो हमसे क्या छुपाती थी। कुछ था उसके होंठों पे, मगर ना जाने क्यों शर्माती थी, जब मुँह खुलवाया तो पता चला कि, . .. ... .... ..... कमबख्त गुटखा खाती थी!
एक ख्वाब, एक ख्याल, एक हकीकत हो तुम; दोस्ती में पड़ने वाली हर ज़रूरत हो तुम; जिसको रोज़ एक मैसेज करना पड़े, क्या यार... . .. ... अजीब मुसीबत हो तुम!
एक आदमी के दोनों हाथों में 6-6 उंगलियां थी। सब लोग उसे राधे-श्याम कहते थे। बताओ क्यों? सोचो . . . . . . . . क्योंकि उसका नाम ही राधे-श्याम था। ऐसे ही फालतू ज्यादा दिमाग मत लगाया करो!
अड़ोसन: मेरे लड़के को कॉलेज में स्कॉलरशिप मिली है, मैं ख़ुशी से फूली नहीं समा रही। पड़ोसन: मेरा भी यही हाल था बहन, जब मेरे कुत्ते को डॉग शो में गोल्ड मैडल मिला था।
सीने में दिल, दिल में दर्द; दर्द में यक़ीन, यक़ीन में ख्याल; ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर; तस्वीर में सिर्फ आप; इतना डरावना ख्वाब, बाप रे बाप!
दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी, उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई। तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो? एक पंडित बोला, "जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?"