रिक्शेवाला: बस स्टॉप के 20 रुपये लूँगा। संता: सामान भी साथ में है। रिक्शेवाला: सामान फ्री है। संता: ठीक है, सामान ले चल - मैं पैदल आता हूँ।
संता: कैसे आना हुआ? बंता: मैं तेरे लड़के के लिए रिश्ता लाया हूँ, लड़की "बी. कॉम." (B.Com.) है। संता: लड़की चाहे किसी भी कौम की हो, बस पढ़ी-लिखी होनी चाहिए।
संता गुलाबो के घर पर जाकर दरवाजा खटखटाया। गुलाबो बोली, 'कौन है?' संता बोला, 'मैं।' गुलाबो बोली, 'मैं कौन?' संता: लो बोलो, उल्लू की पट्ठी, तु गुलाबो और कौन?
संता: मैं जीतो की वजह से नर्क जाऊंगा, मुझे रोज़ झूठ बोलना पड़ता है। बंता: क्यों? संता: रोज़ तैयार होकर पूछती है, मैं कैसी लग रही हूँ?
जीतो संता से बहुत ही प्यार से बोली, "सुनिए जी, आज मेरा जन्म दिन है। मुझे कोई महंगी सी चीज़, प्लीज़ ले दो।" संता: चलो तुम तैयार हो जाओ, हम राशन लेने चलते हैं।
बंता: तेरी और भाभी की जोड़ी तो 'राम सीता' जैसी जोड़ी है। संता: कहाँ यार! न तो ये धरती में समाती है और न ही इसे कोई रावण उठाके ले जाता है।