बंता: प्रिये सवेरा हो गया, जागो! पठान: बेगम चाँद ढल गया, जागो! विलियम: डार्लिंग, इट्स मोर्निंग, प्लीज गेट अप! संता: सोहनेओं ऊठ जाओ, टट्टी-सट्टी नहीं करनी?
संता (गुस्से में), "तुमने आज खाना बनाने में इतनी देर लगा दी। मैं बाहर होटल में खा लूँगा, मेरे लिए खाना मत बनाना। जीतो (अंदर से): सिर्फ 5 मिनट और इंतज़ार कीजिये। संता: 5 मिनट में खाना बन जायेगा? जीतो: नहीं, तब तक मैं आपके साथ जाने के लिए तैयार हो जाउंगी।
संता कंगाल होने पर जीतो से बोला, "तुम बच्चों को नानी के यहाँ भेज दो; और तुम अपनी माँ के पास चली जाओ। मेरा क्या है? . .. ... मैं ससुराल चला जाऊंगा।
प्रीतो: जब भी मैं तुम्हारे पास आती हूं तो तुम चश्मा क्यों पहन लेते हो? बंता: डॉक्टर ने कहा था कि जब भी सिरदर्द आए चश्मा पहन लेना।
संता: अगर तुम इसी तरह फिजूल का खर्चती करती रहीं तो एक दिन भीख मांगने की नौबत आ जाएगी। जीतो: कोई बात नहीं, सुबह शाम तुमसे पैसे मांगते-2 मुझे भीख मांगने की प्रैक्टिस हो गई है।