बुजुर्ग कहते हैं गर्मियों में प्याज़ खाने से लू नहीं लगती। पर उन्हें कौन समझाए कि प्याज़ खाने के बाद गर्लफ्रेंड भी मुंंह नहीं लगाती।
बॉस ने जोक सुनाया। पूरी टीम हँसने लगी, सिवाये एक शख्स के। बॉस ने पूछा, "तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं अाया क्या?" वो बोला, "सर, मेरा दूसरी कम्पनी में सलेक्शन हो गया है।
टीचर: नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते हैं? छात्र: P. H. D. टीचर: क्या? वो कैसे? छात्र: पजामा होल्डिंग डिवाइस। टीचर बेहोश!
मॉनसून स्पेशल: वर्मा जी ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया - सावन को अाने दो। पीछे से एक ट्रक ने ठोक दिया। ट्रक पर लिखा था - अाया सावन झूम के।
लड़के की अावाज में अाई कमी या तेज़ी को सुनकर अाप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि... फोन गर्लफ्रेंड का अाया है या दोस्त का।
एक बात समझ नहीं आती, ये क़ीमतें हमेशा आलू, प्याज़ और टमाटर जैसे मासूमों की ही क्यों बढ़ती हैं? टींडे, लौकी, तोरई, कुंदरी और करेले जैसी खूंखार सब्ज़ियों की कोई जमाखोरी क्यों नहीं करता?