एग्जाम में कॉपी करके पास हुए जैसे-तैसे; एग्जाम में कॉपी करके पास हुए जैसे-तैसे; जरा पता लगाओ, मुन्नी बदनाम हुई तो कैसे-कैसे?
मैं उसकी याद में बन गया बर्फ का गोला; मैं उसकी याद में बन गया बर्फ का गोला; और; वो बोली की ठंडा मतलब कोका कोला।
मुकद्दर में रात को नींद नहीं तो क्या; मुकद्दर में रात को नींद नहीं तो क्या; हम भी मुकद्दर को चूना लगाते हैं; और दिन में ही सो जाते हैं।
हंसी के लिए गम कुर्बान; ख़ुशी के लिए आंसू कुर्बान; दोस्त के लिए जान भी कुर्बान; अगर दोस्त की गर्लफ्रेंड मिल जाए तो साला दोस्त भी कुर्बान।
डॉक्टर: आप का और आपकी पत्नी का ब्लड ग्रुप एक ही है? पति: होगा, ज़रूर होगा, 25 साल से मेरा खून जो पी रही है।
पप्पू हर स्टेशन पर उतर कर उससे अगले स्टेशन का टिकट ख़रीद रहा था। क्यों? क्योंकि डॉक्टर ने उसे लंबा सफ़र करने के लिए मना किया था।