जिन नज़रों से हम ऐसी गर्मी में "चिल्ड बियर" को देखते हैं; अगर उन्ही नज़रों से अपनी गर्लफ्रेंड/बीवी को देखें तो ब्रेकअप/तलाक़ की नौबत कभी नहीं आएगी!
आवश्यक सूचना: मई-जून की गर्मी में गन्ने का जूस, नींबू, पुदीना, लस्सी, बेल क़ा शरबत, मौसमी का जूस, शिक़न्जी, लिम्का, आदि-इत्यादि, वगैरह-वग़ैरह एवं etc का कितना भी सेवन कर लें परन्तु कलेज़े में ठन्डक तभी पडती है जब . . . . . . . . . बीवी मायक़े चली ज़ाती है। सूचना समाप्त हुई।
गर्मी शुरू हो रही है, शादी-शुदा मर्दों के लिए एक सलाह: जब भी फ्रिज से पानी की बोतल निकालो, तो उसे भर कर ही वापस रखो, वरना लैक्चर पानी की बोतल से शुरू होगा और पता नहीं किस बोतल पर खत्म होगा। जनहित में जारी!
कुछ लोग गर्मी से बचने के लिए MC Donalds में 20 वाली आइसक्रीम लेकर 5 घंटे बैठे रहते हैं, इसलिए भारत में सारे मार्केटिंग प्लान्स फ्लॉप हो जाते हैं।