एक महिला साइकिएट्रिस्ट के पास पहुंची और बोली

SHARE

एक महिला साइकिएट्रिस्ट के पास पहुंची और बोली, ‘डॉक्टर साहब मुझे अजीब दिमागी बीमारी हो गई है। जब मैं सोती हूं तो मुझे लगता है कि मेरे पलंग की नीचे कोई है। लेकिन जब मैं पलंग के नीचे देखती हूं तो वहां कोई नहीं होता।’ डॉक्टर बोला, ‘मैंने ऐसी किसी दिमागी बीमारी के बारे में पहली बार सुना है। यह तो एकदम नई बीमारी है। खैर, जैसे हर दिमागी बीमारी का इलाज है, इसका भी कोई न कोई इलाज जरूर होगा। बस इसके लिए आपको मेरे पास एक हफ्ते तक लगातार आना होगा।’ महिला ने पूछा, ‘डॉक्टर साहब वह सब तो ठीक है, लेकिन आप इसकी फीस कितनी लेंगे?’ डॉक्टर ने जवाब दिया, ‘वैसे तो मेरे एक सेशन की फीस 2000 रुपए है। इस हिसाब से हफ्तेभर का 14000 रुपए होता है। लेकिन मैं आपसे 10000 ही ले लूंगा।’ महिला अगले दिन आने का वादा कर चली गई। अगले 2-3 दिन जब महिला नहीं आई तो डॉक्टर ने उसे फोन लगाकर न आने का कारण पूछा। महिला ने जवाब दिया, ‘डॉक्टर साहब बढ़ई ने बीस रुपए में ही मेरी समस्या का समाधान कर दिया।’ डॉक्टर ने चौंक कर पूछा, ‘कैसे?’ महिला ने जवाब दिया, ‘उसने मेरे पलंग के चारों पाए ही काट दिए!’..;( :d:d

SHARE