एक ग्राहक बनारसी पान की दूकान पर पहुँचा और पानवाले से बोला

SHARE

एक ग्राहक बनारसी पान की दूकान पर पहुँचा और पानवाले से बोला.... "भाई, ये पाँच रुपये लो और बढ़िया सा पान लगा दो। हाँ इलायची भी डाल देना और हाँ थोड़ा पिपरमेंट।" पानवाला : "जी.." ग्राहक : "मसाला कानपुरवाला डालना..." पानवाला : "जी... जी..." ग्राहक : "थोड़ा गुलकंद भी..." पानवाला : "बहुत अच्छा..." ग्राहक : "काला दाना तो होगा तुम्हारे पास?" पानवाला : "जी" ग्राहक : "तो फिर वह भी डालना और लौंग हो तो वो भी डाल देना" पान वाला इतनी फरमाइशें सुनकर बोला... साहब इसमें एक चीज़ तो रह ही गई। ग्राहक ने आश्चर्य से पूछा.."वह क्या....? "आपका पाँच रुपये, कहिए तो वह भी डाल दूँ।"

SHARE