एक फिल्म थिएटर में लड़का-लड़की लगभग आधे समय आपस में ही बातें करते रहे।

SHARE

एक फिल्म थिएटर में लड़का-लड़की लगभग आधे समय आपस में ही बातें करते रहे। . . . उनके पास बैठे दर्शकों को यह बहुत बुरा लग रहा था। . . . जब एक दर्शक से रहा ना गया तो बोल उठा, ‘क्या तोते की तरह टांय-टांय लगा रखी है, कभी चुप ही नहीं होते। . . . ’इस पर लड़के ने बिगड़कर कहा, ‘क्या आप हमारे बारे में कह रहे हैं?’ दर्शक ने जवाब दिया, ‘जी नहीं, फिल्म वालों को कह रहा हूं। . . . शुरू से ही बकवास करे जा रहे हैं। आपकी बातों का एक भी शब्द सुनने नहीं दिया...!!’

SHARE