एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था

SHARE

एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था,लेकिन डर की वजह से कुछ कह नहीं पाता था. एक दिन उसने निश्चय किया की उस लड़की को मैसेज कर'i love you'कहेगा. उसने रात में लड़की के नंबर पर'i love you'लिख कर मैसेज सेंड किया और सो गया. कुछ देर बाद उसके मोबाईल पर मैसेज टोन बजा. लेकिन उसने निश्चय किया कि वह मैसेज सुबह उठ कर नहा कर मंदिर होकर आएगा उसके बाद ही पढ़ेगा. रात भर वह उस लड़की के सपने देखता रहा. सुबह जल्दी उठ कर नहाया और मंदिर गया. मंदिर से लौटकर उसने मोबाईल उठाया और मैसेज पढ़ा. मैसेज में लिखा था : a/c balance is insufficient. main bal is rs. 0.08. msg can not be send.

SHARE