आप की खातिर से हम करते हैं जब्त-ए-इज्तिराबआप की खातिर से हम करते हैं जब्त-ए-इज्तिराबदेखकर बेताब मुझको और घबराते हैं आपMeaning1. जब्त-ए-इज्तिराब - बेचैनी या बेकरारी पर काबू2. बेताब - व्याकुल, बेचै
आप की खातिर से हम करते हैं जब्ते-इज्तिराबआप की खातिर से हम करते हैं जब्ते-इज्तिराबदेखकर बेताब मुझको और घबराते हैं आपअर्थजब्ते-इज्तिराब - बेचैनी या बेकरारी पर काबूबेताब - व्याकुल, बेचै
सारी बस्ती में ये जादू नज़र आए मुझको:सारी बस्ती में ये जादू नज़र आए मुझकोसारी बस्ती में ये जादू नज़र आए मुझकोजो दरीचा भी खुले तू नज़र आए मुझकोसदियों का रत जगा मेरी रातों में आ गयामैं एक हसीन शख्स की बातों में आ गयाजब तस्सवुर मेरा चुपके से तुझे छू आएदेर तक अपने बदन से तेरी खुशबू आएगुस्ताख हवाओं की शिकायत न किया करउड़ जाए दुपट्टा तो खनक औढ लिया करतुम पूछो और में न बताउ ऐसे तो हालात नहींएक ज़रा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहींरात के सन्नाटे में हमने क्या-क्या धोके खाए हैअपना ही जब दिल धड़का तो हम समझे वो आए है