रह ना पाओगे भुला कर देख लोरह ना पाओगे भुला कर देख लोयकीन ना आये तो आज़मा कर देख लोहर जगह होगी महसूस कमी हमारीचाहे तो अपनी महफ़िल कभी सज़ा कर देख लो
वो नजर कहां से लाऊँवो नजर कहां से लाऊँ, जो तुम्हें भुला देवो दुआ कहां से लाऊँ, जो इस दर्द को मिटा देमिलना तो लिखा होता है तकदीरों मेंपर वो तकदीर ही कहां से लाऊँ, जो हम दोनों को मिला दे
फ़ुर्सतें मिलें जब भी रंजिशें भुला देनाफ़ुर्सतें मिलें जब भी रंजिशें भुला देनाकौन जाने सांसोंं की मोहलतें कहाँ तक है
हमे भुला कर तो देखो हमे भुला कर तो देखो हर ख़ुशी तुमसे रूठ जाएगीजब भी देखोगे आईने में सूरत अपनीहमारी ही सूरत नज़र आएगी
ए दिल ये तू ने कैसा रोग लियाए दिल ये तू ने कैसा रोग लियामैंने अपनों को भुला केएक ग़ैर को अपना मान लिया
भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामतभुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामततो भुला के तुझको संभलना मुझे भी आता हैनहीं है मेरी फितरत में ये आदत वरनातेरी तरह बदलना मुझे भी आता है